खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचकूला ने निर्धन परिवारों के उत्थान हेतु कार्य करने के लिए डिस्ट्रिक फंक्शनल मैनेजर (वित्तीय समावेशन) के 12 पदों हेतु से
ानिवृत्त बैंकरों से आवेदन आमंत्रित किए है। योग्य उम्मीदवार 18 नवंबर 2021 साँय 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकते हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए मिशन के एक प्रवक्ता ने बताया कि नियुक्ति 1 वर्ष के अनुबंध आधार पर होगी जिसे संतुष्टि पूर्ण कार्य एवं आचरण के आधार पर समय-समय पर अतिरिक्त अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया की पदों हेतु विवरण जैसे की योग्यता, शर्तें, आयु, नियुक्ति से संबंधित निबंधन, जॉब प्रोफाइल मानदेय इत्यादि एवं आवेदन का प्रारूप वेबसाइट http://hsrlm.gov.in अथवा hsrlm.co.in पर उपलब्ध है। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। प्रवक्ता ने बताया कि पदों हेतु अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष (1 नवंबर 2021 को) निर्धारित की गई है। केवल योग्य सेवानिवृत्त बैंकर जिनके पास स्नातकोत्तर डिग्री अथवा सीएआईआईबी है एवं जिन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सीनियर मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव, लीड डिस्ट्रिक मैनेजर के तौर पर कार्य किया है वे डिस्ट्रिक फंक्शन मैनेजर (वित्तीय समावेशन ) के पद हेतु आवेदन कर सकते है जिनके पास आवश्यक योग्यता एवं अनुभव है। उन्होंने बताया कि केवल वहीं आवेदक जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है वह अलग से वेबसाइट पर सूचित किए जाने वाले अनुसूची अनुसार साक्षात्कार में आएंगे। किसी भी पूछताछ के लिए दूरभाष नंबर 0172-2587590 पर संपर्क किया जा सकता है।
Comments