सुहाना ख़ान की बेटी सुहाना ने ओपन शर्ट में दिए सिज़लिंग पोज़, तीसरी फोटो पर तो आप दिल हार जाएंगे

Khoji NCR
2021-09-13 07:44:31

नई दिल्ली, । शाहरुख ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान ने भले ही अभी तक फिल्मी दुनिया में कदम न रखा हो, लेकिन उनके चर्चे स्टार से कम नहीं है। सुहाना की फोटोज़ और वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहत

हैं। फैंस को भी सुहाना की हॉट एंड बोल्ड फोटोज़ का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। शाहरुक की बेटी सोशल मीडिया पर ख़ुद भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर फैंस को बड़ा सरप्राइज देती रहती हैं। अब इसी बीच सुहाना की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है। हमेशा की तरह इन तस्वीरों में भी सुहाना काफी स्टनिंग लग रही हैं और अपने लुक से घायल कर रही हैं। इन फोटोज़ में सुहाना ने ओपन शर्ट पहन रखी है जिसके अंदर उन्होंने डेनिम शॉर्ट्स और ब्लैक टॉप कैरी किया हुआ है। पहली फोटो में सुहाना का बैक नज़र आ रहा है जिसमें वो बड़े दिलकश अंदाज़ से पलटकर देख रही हैं। दूसरी फोटो में वो सामने से खड़े होकर पोज़ दे रही हैं, वहीं तीसरी फोटो में सुहाना के केवल लिप्स दिख रहे हैऔर वो खड़े होकर पोज़ दे रही हैं। इन फोटोज़ के साथ सुहाना ने कैप्शन में लिखा है, ‘Sunday’। देखें तस्वीरें। आपको बता दें कि शाहरुख खान की बेटी इस वक्त न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं। सुहाना New York University’s Tisch School Of The Arts से अपनी स्टडी कम्प्लीट कर रही हैं। यहां से वो अपने दोस्तों के साथ भी फोटो शेयर करती रहती हैं। अभी हाल ही में सुहाना ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो सोफे पर लेटे कर आराम करती नजर आ रही थीं। इस दौरान उन्होंने ब्राउन ट्राउजर और क्रॉप टॉप पहना हुआ था। तस्वीर में सुहाना खिड़की की तरह फेस कर अपना बैक साइड फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही थीं। फोटो में सुहाना ने एक 'क्लाउड' की वाला इमोजी शेयर किया था।

Comments


Upcoming News