राकेश के जेब में मिला दिव्या का लिप बाम, देखकर आग बबूला हुईं शमिता शेट्टी ने दी ये वॉर्निंग

Khoji NCR
2021-09-01 08:24:27

नई दिल्ली, । ‘बिग बॉस ओटीटी’ में इन दिनों दो कंटेस्टेंट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं शमिता शेट्टी और राकेश बापट। शमिता और राकेश के बीच में एक बहुत प्यारा सा कनेक्शन देखा जा रह है जो लोग

ं को काफी पसंद आ रहा है। शो में दोनों एक दूसरे का काफी ख्याल रखते हैं। जहां राकेश हर मुश्किल वक्त में शमिता के साथ खड़े होते हैं तो वहीं राकेश के लिए कुर्बानी देने में शमिता भी पीछे नहीं हटती हैं। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जो शमिता को बिल्कुल पसंद नहीं आया और वो राकेश पर भड़क गईं। यहां तक की शमिता ने ये तक कह डाला कि जिन लोगों को वो पसंद करती हैं उनके लिए वो बहुत पज़ेसिव हैं। दरअसल, हुआ यूं कि राकेश और शमिता समेत सभी घरवाले लिविंग एरिया में बैठे थे। तभी राकेश की जेब से लिप बाम गिरा जो प्रतीक के हाथ में पड़ गया। इसके बाद प्रतीक ये कहकर राकेश को चिढ़ाने लगे कि उनकी जेब से लिपस्टिक गिरी है। प्रतीक को लगा कि वो लिप बाम शायद शमिता का है इसलिए वो यो कहकर राकेश और शमिता को चिढ़ाने लगे कि देखो राकेश की जेब से शमिता का लिप बाम गिरा है। इसपर राकेश ने जवाब दिया कि वो लिप बाम शमित का नहीं दिव्या का है। बस ये सुनना था कि शमिता को इस बात का बुरा लग गया कि जिस लड़की वो पसंद नहीं करतीं उसका लिप बाम राकेश ने क्यों मांगा। इस बात पर राकेश ने सफाई भी दी कि जब उन्हें लिप बाम चाहिए था तब शमिता वहां नहीं थीं वरना वो उनसे ही मांगते। लेकिन शमिता, राकेश की एक नहीं सुनती और कहती हैं कि जिन लोगों को वो पसंद करती हैं उनके लिए वो बहुत पज़ेसिव हैं। इसके बाद दोनों के बीच हल्की सी बहस होती है और अंत में राकेश जाकर शमिता के गाल पर किस कर लेते हैं। देखें वीडियो।

Comments


Upcoming News