रूपाली गांगुली बिकिनी पहने पूल में आई नजर, बेटे रुद्रांश का मनाया जन्मदिन, देखें तस्वीरें

Khoji NCR
2021-08-25 12:00:53

नई दिल्ली, l अनुपमा की रूपाली गांगुली टीवी इंडस्ट्री की पसंदीदा कलाकारों में से एक हैl रूपाली गांगुली का शो अनुपमा टीआरपी में अक्सर पहले पायदान पर रहता हैl अब वह अपने पति अश्विन वर्मा और बेटे रु

द्रांश के साथ लोनावला में वेकेशन मना रही हैंl वह सोशल मीडिया पर लगातार अपने से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर रहे हैंl हालिया तस्वीर में रुपाली गांगुली अपने बेटे रुद्रांश के साथ नजर आ रही हैंl वह तस्वीर में बिकिनी पहने हुए हैं और वह पूल में एंजॉय करती नजर आ रही हैंl आज रूपाली गांगुली के बेटे का जन्मदिन हैl दोनों ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैl तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे मेरे सनशाइनl मुझे अपनी मां चुनने के लिए आपका आभारl' इस प्रतिक्रिया पर एक फैन ने लिखा है, 'बहुत ही अच्छी फोटो हैl' मंगलवार को रूपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की थीl इसमें उन्होंने ग्रीन कलर का ड्रेस पहन रखा थाl उनके हाथ में चाय का कप थाl रुपाली ने पहाड़ी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, 'जीवन का दृश्यl मैं हर क्षण एंजॉय कर रही हूंl' लोग उनकी खूबसूरती देखकर दंग रह गए थे। अनुपमा में रूपाली गांगुली के अलावा सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा और मुस्कान बामने की अहम भूमिका हैl रूपाली गांगुली लोकप्रिय टीवी कलाकार हैl वह कई शो में काम कर चुकी हैं। रूपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैंl वह इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स के लिए अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। हाल ही में रुपाली ने बा उर्फ अल्पना बुच के साथ कृति सेनन के गाने परम सुंदरी पर डांस किया था। इस वीडियो को काफी पसंद किया गया थाl इस वीडियो में रुपाली गांगुली भारतीय अंदाज में कपड़े पहने नजर आ रही हैl रुपाली गांगुली की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर पर अधिक हैl वह अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करती हैl

Comments


Upcoming News