नई दिल्ली, । स्टार प्लस पर अपने वाला फेम टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' दर्शकों का पसंदीदा शोज हैं। ये शो लंबे वक्त से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इन दिनों 'गुम है किसी के प्यार में' शो का
फी चर्चा में बना हुआ है। टीआरपी लिस्ट में भी ये शो टॉप 5 में रहता है। इस शो में जल्द ही जबरदस्त ट्विस्ट आने वाले है। साथ ही दर्शकों के लिए और खास सरप्राइज है वो यो कि जल्द ही शो में बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा इस शो में अपनी खूबसूरती और अदाओं का तड़का लगाती नजर आएंगी। बीते दिनों इस शो का प्रोमो रिलीज किया गया था जिसमें रेखा की दिलकश अवाज ने फैंस का दिल जीत लिया था। साथ ही करीब एक मिनट के इस प्रोमो में कहानी में आने वाले ट्विस्ट की तरफ इशारा भी किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मजह एक मिनट के इस प्रोमो के लिए रोखा ने किनते करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। चार्ज की इतनी मोटी रकम टाइम्स नाउ डिजिटल की रिपोर्ट के मुताबिक, 'गुम है किसी के प्यार में' के प्रोमो को शूट करने के लिए रेखा ने करीब 5-7 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। बहुत अच्छी बात है कि वह दूसरे प्रोमो का हिस्सा हैं। उनकी बराबरी करने वाला कोई नहीं है। रेखा पहले भी कई शो में स्पेश गेस्ट के तौर पर नजर आ चुकी हैं। वह हमेशा ही अपनी स्टाइल और अदाओं के लिए जानी जाती हैं। वहीं रेखा हाल ही में सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' में भी बतौर गेस्ट बनकर पहुंची थीं। इस लुक में आईं नजर आपको बता दें कि हाल ही में जो प्रोमो रिलीज हुआ है उसमें रेखा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। स्टारप्लस ने प्रोमो के साथ खूबसूरत कैप्शन लिखा गया था, 'फर्ज के आगे एक बार फिर मजबूर खड़ा है प्यार। अब क्या फैसला सुनाएगी फर्ज और मोहब्बत की ये दास्तान।' रेखा के लुक की बात करें तो प्रोमो में वह हमेशा की तरह ही वह अपने आइकॉनिक लुक में दिखीं। उन्होंने कांजवरम साड़ी, बड़े झुमके वेलवेटी लिपस्टिक और मांग में सिंदूर लगा रखा था। उनके इस लुक को फैंस ने हमेशा ही तरह ही काफी पसंद किया।
Comments