बबिता जी को हो गई मर्दों से नफरत, 13 साल की उम्र में ट्यूशन टीचर ने की थी ये शर्मनाक हरकत...

Khoji NCR
2021-06-19 08:16:20

नई दिल्ली, । सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबिता जी यानि मुनमुन दत्ता अपनी दिलकश अदाओं से लोगों को दिवाना बना चुकीं हैं। शो में मिस्टर अय्यर की वाइफ बबिता जी असल जिंदगी में अभी तक सिंगल ह

ं । गोकुल धाम सोसाइटी की सबसे स्टाइलिश लेडी इस मुनमुन दत्ता रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुनमुन के जिंदगी में दो एसी घटाएं घटी जिससे उन्हें मर्दों को लेकर एक अजीब सी नफरत पैदा होने लगी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं बबिता जी कि जिंदगी के कड़वे सच से... अरमान कोहली ने की थी मारपीट घटना साल 2008 की है जब मुनमुन फिल्म एक्टर अरमान कोहली को डेट कर रही थीं। वेलेंटाइन्स डे के मौके पर उनके बॉयफ्रेंड अरमान ने उनके साथ मारपीट की थी। नतीजा ये हुआ कि मुनमुन और अरमान रिश्ता जल्द ही खत्म हो गया। वैसे बिग बॉस में नजर आ चुके अरमान कोहली के गुस्से से हर कोई वाकिफ है। कोर्ट तक पहुंचा था मामला मुनमुन के साथ बॉयफ्रेंड अरमान कोहली ने वेलेंटाइन्स डे के दिन मारपीट की।इसके बाद मुनमुन ने अपने साथ हुए इस अपराध की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। ये मामला कोर्ट तक पहुंचा था। जिसके बाद अरमान को अपने बर्ताव के लिए माफी मांगनी पड़ी और फाइन भी भरना पड़ा था। #MeToo में बताई दर्द भरी घटना मुनमुन दत्ता ने बीते कुछ साल पहले #MeToo में अपने जिंदगी का सबसे कड़वा अनुभव शेयर किया था।उन्होंने कहा, 'हर महिला को कभी ना कभी यौन शोषण का सामना करना पड़ता है और ये हर उम्र में होता है। बचपन में मैं पड़ौस में रहने वाले एक अंकल से डरती थी, क्योंकि जब भी वह मुझे अकेला पाते वह मुझे जकड़ लेते थे और धमकी देते थे कि मैं इस बात को छिपाकर रखूं।' 13 साल की उम्र में टीचर ने की थी शर्मनाक हरकत इसके साथ उन्होंने कहा था, '13 साल की उम्र में मेरे ट्यूशन टीचर ने मेरे अंडरपैंट्स में अपना हाथ डाला था ।उस वक्त मैं समझ नहीं पाई कि यह बात अपने पैरेंट्स को कैसे बताई जाए। मेरे अंदर तब मर्दों को लेकर एक अजीब सी नफरत पैदा होने लगी, क्योंकि मुझे लगता था कि यही वह अपराधी है।'

Comments


Upcoming News