नई दिल्ली, । Bhabiji Ghar Par Hai: एंड टीवी पर आने वाला फेमस कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' दर्शाकें के फैमस कॉमेडी शोज में एक हैं। ये शो काफी वक्त से हर उम्र के लोगों का पसंदा शो बना हुआ है। शो में अंगूरी भाभी से
लेरक विभूति नारायण तक के किरदार को काफी पसंद किया जाता है। वहीं एक बार फिर से मनमोहन तिवारी और विभूति नारायण मिश्रा कोई गड़बड़ करने वाले हैं। इसी की वजह से तिवारी जी और विभूति अपना रूप बदलकर पूरी सोसाइटी में घूम रहे हैं। 'भाबीजी घर पर हैं' का एक वीडियो सामने आया हैं जिसमें दोनों ही एक रिसोर्ट स्टाफ के तौर पर नजर आ रहे हैं और सभी को उल्लू बनाते दिख रहे हैं। यहां देखें उनका वीडियो... 'भाबीजी घर पर हैं' के आने वाले एपिसोड का वीडियो एंट टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तिवारी जी और विभति नारायण अपना हुलिया बदलकर घूमते नजर आ रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि जैसे अनीता भाबी और अंगूरी भाबी दोनों को इन पर शक हो गया है। शायद इसी कारण दोनों अपने-अपने पतियों की बुराई करने में लगीं हैं ताकि उन्हें गुस्सा आए और उनकी पोल खुल जाए। इससे साफ पता चला रहा है कि तिवारी जी और विभूति का दांव उन्हीं पर उल्टा पड़ने वाला है। साथ ही दोनों के इरादों में फेल होने वाले हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'विभूति और तिवारी जी रूप बदलकर खेल रहे हैं खेल, पर अनिता और अंगूरी भाबी के सामने पास होंगे या फेल?' आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान शो की शूटिंग लोकेशन को चेंज कर दिया गया है। अब शो की शूटिंग मुंबई में न होकर सूरत में हो रही है। महीने भर तो बैक अप एपिसोड से काम चलाया गया था लेकिन फिर सूरत में शो की पूरी टीम ने डेरा डाल लिया है। वहीं अब शो के ज्यादातर एपिसोड की शूटिंग हो रही है।
Comments