नई दिल्ली, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का असली नाम अभिषेक शर्मा है। 30 मई को वो अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। बॉलीवुड स्टार गोविंदा, कृष्णा के मामा हैं। कृष्णा के कॉमिक टाइमिंग के वजह से उ
की हर तरफ तारीफ होती है। उनकी पत्नी कश्मीरा शाह भी काफी फेमस एक्ट्रेस हैं। तो आज हम बता करते है कृष्णा और कश्मीरा की लव स्टोरी पर…. कश्मीरा को रील और रियल लाइफ में काफी बोल्ड माना जाता है। कश्मीरा ने ये बोल कर सनसनी मचा दी थी कि उन्होंने और कृष्णा ने प्यार में पड़ने से पहले ही वन नाइट स्टैंड किया था। 2012 में सिने ब्लिट्ज मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में कश्मीरा कहती हैं कि 'हमें एक साथ एक फिल्म करनी थी तब तक मुझे उसके (कृष्णा) बारे में पता नहीं था। मैं इतना जानती थी कि मुझे गोविंदा के भतीजे के साथ फिल्म करनी है बस। इसलिए मैंने कभी हाई हील्स नहीं पहनी।' ऐसे हुआ था ‘वन नाइट स्टैंड था’ दोनों किस तरह करीब आए इस पर कश्मीरा ने कहा कि 'यह हम दोनों के लिए वन नाइट स्टैंड था।' वहीं कृष्णा ने कहा कि 'असल में सबके साथ ऐसा ही होता है बस वो इसे स्वीकार नहीं करते। लेकिन उस रात के बाद, वह मेरी ज्यादा फिक्र करने लगी। वह मेरे लिए खाना लाने लगी।' ऐसे हुआ था ‘वन नाइट स्टैंड था’ दोनों किस तरह करीब आए इस पर कश्मीरा ने कहा कि 'यह हम दोनों के लिए वन नाइट स्टैंड था।' वहीं कृष्णा ने कहा कि 'असल में सबके साथ ऐसा ही होता है बस वो इसे स्वीकार नहीं करते। लेकिन उस रात के बाद, वह मेरी ज्यादा फिक्र करने लगी। वह मेरे लिए खाना लाने लगी।'
Comments