नई दिल्ली l फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ दिशा पाटनी के अलमारी पर जल्द से जल्द रेड डालना चाहती हैंl दरअसल दिशा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें क
ार्डी बी के नए गाने वेप पर डांस करते हुए देखा जा सकता हैl इसमें दिशा पाटनी ने ऑरेंज कलर की टी-शर्ट और जींस पहन रखी हैl कृष्णा ने दिशा पाटनी के गाने को देखने के बाद लिखा है, 'डांग तुम आग लगा रही होl तुम्हारे अलमारी पर जल्द से जल्द रेड मारनी चाहिएl' हाल ही में दिशा पाटनी ने अपनी बिकनी में फोटो शेयर की थीl दिशा पाटनी ने हाल ही में सलमान खान और रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म राधे की शूटिंग पूरी की हैl इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया हैl दिशा पाटनी इसके अलावा फिल्म केटीना में अहम भूमिका निभा रही हैंl इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर ने किया हैl इस फिल्म में अक्षय गिल और सनी सिंह की अहम भूमिका हैl यह भी कहा जा रहा है कि यह फिल्म एकता कपूर के जीवन से प्रेरित हो सकती हैl
Comments