राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला को कहा ‘ठरकी’ तो रुबीना ने खोया आपा, मुंह पर फेंका बाल्टीभर पानी

Khoji NCR
2021-02-03 08:42:13

नई दिल्ली, । अभिनव शुक्ला को लेकर राखी सावंत और रुबीना के बीच छिड़ी जंग आज एक नया मोड़ ले लेगी। राखी, अभिनव को बहुत पसंद करती हैं और ये बात वो खुलकर कई बार कह चुकी हैं। पहले रुबीना और अभिनव को इस ब

त से कोई आपत्ति नहीं थी, क्योंकि राखी अपनी हद में मस्ती मज़ाक करती थीं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से अभिनव को लेकर राखी का पागलपन थोड़ा ज्यादा बढ़ गया जिससे रुबीना को भी परेशानी होने लगी और अभिनव को भी। वीकेंड का वार में ये मुद्दा भी उठाया गया, सलमान ने जहां अभिनव और रुबीना को समझाया तो वहीं राखी को भी हद मे रहने की सलाह दी। जिसके बाद राखी को अपनी गलती का एहसास भी हुआ और उन्होंने अभिनव से दूरी बना ली। 2 फरवरी के एपिसोड में राखी ने अभिनव को सेव भी किया। लेकिन आज राखी फिर कुछ ऐसा करने वाली हैं जिसे सुनकर रुबीना अपना आपा खो देंगी और कुछ ऐसा कर देंगी जो उन्होंने पूरे सीज़न में कभी नहीं किया। कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है जिसमें राखी, देवोलीना से बात करती नज़र आ रही हैं। इस दौरान वो देवोलीना से कहती हैं कि उन्होंने सबकी बहुत इज्ज़त कर ली, अब नहीं करेंगी। इसके बाद राखी अभिनव को ठरकी कहकर बुलाती हैं। जिसे सुनकर' अभिनव बुरी तरह भड़क जाते हैं और पलटकर कहते हैं कि ‘यही तेरी सच्चाई है राखी’। इसके बाद रुबीना गुस्से में आती हैं, बाथरुम में जाकर बाल्टी भरकर पानी निकालती हैं और पूरा बाल्टीभरा पानी राखी के मुंह पर फेंक देती हैं। रुबीना को ऐसा करने से निक्की रोकती भी हैं, लेकिन रुबीना किसी की बात नहीं सुनती हैं। खबरों की मानें तो रुबीना की इस गलती के लिए बिग बॉस ने उन्हें सज़ा भी दी है और फिनाले तक के लिए नॉमिनेट कर दिया है।

Comments


Upcoming News