नई दिल्ली, के दशक की सबसे सफल और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक तब्बू अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी फैंस का दिल चुरा लेती हैं। 51 साल की तब्बू खूबसूरती की मामले में अच्छी-अच्छी अभि
ेत्रियों को मात देती हैं। हाल ही में भूल भुलैया 2 में 'अंजुलिका' और 'मंजुलिका' का किरदार निभाने वालीं तब्बू ने अपनी ब्यूटी का राज खोला, लेकिन इसके साथ ही तब्बू ने एक महंगी क्रीम खरीदने का एक ऐसा इंसिडेंट भी शेयर किया, जिसे सुनकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे। तब्बू ने ये भी बताया कि उस क्रीम को खरीदने के बाद उन्हें काफी पछतावा भी हुआ था। तब्बू ने जब मेकअप आर्टिस्ट के कहने पर खरीदी थी इतनी महंगी क्रीम तब्बू ने हाल ही में फिल्म कैम्पिनियन को दिए गए एक इंटरव्यू में अपनी खूबसूरत त्वचा का राज खोला, लेकिन इसी के साथ उन्होंने एक इंसिडेंट भी शेयर किया जिसे वह कभी नहीं भूल पाईं। तब्बू ने कहा, 'मेरी खूबसूरती का कोई सीक्रेट नहीं है। मेरी को मेकअप आर्टिस्ट हैं मिथाली, उन्होंने एक बार मुझे कहा कि मैम आपकी स्किन बहुत प्यारी लग रही है, आप कोई घर का नुस्खा आजमा रही हो क्या? तो मैंने एक दिन उसकी बात का जवाब देते हुए कहा, 'मैंने यहां कॉफी लगाईं है और कुछ प्लांट्स उगाए हैं'। मेरी बात सुनकर उसने तुरंत कहा, 'आप ऐसा नहीं कर सकतीं, आपको क्रीम यूज करनी चाहिए और उसने मुझे कुछ 50 हजार की क्रीम लेने का सुझाव दिया'। क्रीम खरीदने के बाद हुआ था तब्बू को पछतावा तब्बू ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'एक बार खरीद लिया, आगे नहीं खरीदूंगी'। भोला एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उनकी खुशी ही उनकी खूबसूरती का राज है। तब्बू ने कहा, 'मैं अपने चेहरे के लिए कुछ भी नहीं करती। लेकिन हां मैं कही न कही ये हमेशा सोचती हूं कि मैं अच्छी दिखूं। मुझे लगता है कि अगर आप एक्टर नहीं भी हो तो भी आपको अच्छा और प्रेजेंटेबल, फिट और हेल्दी रहना चाहिए'। अजय देवगन के साथ फिल्म 'भोला' में नजर आएंगी तब्बू तब्बू की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह 'भूल भुलैया 2' के बाद अब जल्द ही अजय देवगन के साथ फिल्म 'भोला' में नजर आएंगी। इस फिल्म में तब्बू एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका अदा करेंगी। तब्बू ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके अलावा एक्ट्रेस 'दृश्यम 2' में भी नजर आने वाली हैं।
Comments