नई दिल्ली, उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर अपने नए लुक के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा हैl दरअसल उर्फी जावेद को मुंबई में स्पॉट किया गया हैl इस अवसर पर उन्होंने व्हाइट कलर की क्रॉप टॉप और मैचिंग ड्रे
स पहन रखी हैl इसमें वह काफी खूबसूरत लग रहीं हैl उर्फी जावेद का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl उर्फी जावेद को वीडियो के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है उर्फी जावेद को वीडियो के लिए ट्रोल भी किया जा रहा हैl एक ट्रोलर ने लिखा है, 'पागल औरतl' एक ट्रोलर ने लिखा है, 'पगलीl' एक ट्रोलर ने लिखा है, 'मैडम गलती से पेन इंक पी गई हैl' एक ट्रोलर ने लिखा है, 'पेन की इंक पी ली इसनेl' एक ट्रोलर ने लिखा है, 'इंक पेन की स्याही लगा ली मैडम नेl' इस बीच उर्फी जावेद अक्सर अपने लुक्स को लेकर खबरों में रहती हैl वह हाल ही में अपने न्यूड कलर की ड्रेस पहनकर कराए गए फोटोशूट को लेकर भी खबरों में थीl उर्फी जावेद अक्सर अपने से जुड़ी फोटो और वीडियो शेयर करती है उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपने से जुड़ी फोटो और वीडियो शेयर करती हैl उर्फी जावेद का अंदाज फैंस को काफी पसंद आता हैl हालांकि उन्हें इसे लेकर ट्रोल भी किया जाता हैl हालांकि इसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैl उर्फी जावेद की वीडियो फैंस को काफी पसंद आती है हालांकि उर्फी जावेद की वीडियो फैंस को काफी पसंद आती हैl उर्फी जावेद ने बिग बॉस ओटीटी में काम किया हैl उर्फी जावेद कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैl वह कई कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैl उनके लुक की सराहना रणवीर सिंह भी कर चुके हैl वहीं कई कलाकारों ने उन्हें इसे लेकर लताड़ भी लगाई हैl उर्फी जावेद का अंदाज काफी अलग हैl
Comments