नई दिल्ली, उर्फी जावेद को मुंबई में स्पॉट किया गया हैl इस अवसर पर उन्होंने लाल कलर की प्लास्टिक की टूटे दिल की ब्रालेस डिजाइन की हुईं ड्रेस पहने हुए देखा जा सकता हैl इसके अलावा उन्होंने इसी कलर
ी बहुत ही शार्ट शॉर्ट्स पहनी हैl इसमें उन्हें कैमरे की ओर देखकर बोल्ड अंदाज में पोज करते हुए देखा जा सकता हैl इसमें उर्फी जावेद का वेल टोन फिगर भी नजर आ रहा हैl वहीं उनके एब्स भी नजर आ रहे हैंl 'दिल तोड़ने वाली या जोड़ने वाली लड़की उर्फी जावेद' उर्फी जावेद ने बाल बांध रखे हैं और वह बोल्ड अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैl उर्फी जावेद की वीडियो फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैl इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'दिल तोड़ने वाली या जोड़ने वाली यह लड़की उर्फी जावेदl' उर्फी जावेद को ट्रोल भी किया है विरल भयानी की पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl इसे 38 मिनट में 13000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं इस पर ढाई सौ से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने उर्फी जावेद को इसे लेकर ट्रोल भी किया हैl एक ने लिखा है, 'ब्रेकअप कर लियाl' एक ने लिखा है, 'पागल तो है हीl' एक ने लिखा है, 'कुछ नहीं बोलने का इसके लिएl' एक ने कहा है, 'आ गई बिना कपड़ों वाली चुड़ैलl' एक ने लिखा है, 'इसको कम भाव दिया करो ऑटोमेटिक सुधर जाएगीl' एक ने लिखा है, 'इतना बड़ा दिल है इसकाl' उर्फी जावेद हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं उर्फी जावेद अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जाता हैl हालांकि इसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैl उर्फी जावेद हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीl वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैl
Comments