संजीदा शेख ने कराया लेटेस्ट फोटोशूट, फैंस ने कहा, 'वाओ सो लवली फिगर'

Khoji NCR
2022-08-28 10:29:20

नई दिल्ली टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया बोल्ड फोटोशूट की एक कोलाज वीडियो शेयर की हैl इसमें उन्हें साड़ी पहनकर बोल्ड अंदाज में पोज देते हुए देखा जा सकता हैl इसमें उन्ह

ंने अपने बाल खोल रखे हैंl उन्होंने मेकअप कर रखा है और वह बोल्ड अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैंl संजीदा शेख की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है एक्ट्रेस संजीदा शेख की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl कई लोग वीडियो पर दिल और आग की इमोजी शेयर कर रहे हैंl संजीदा शेख ने वीडियो बिना किसी कमेंट के शेयर की हैl हालांकि उन्होंने 'चाहा है तुझको गाना' यूज किया हैl संजीदा शेख के वीडियो को 29000 लाइक्स मिल चुके हैl वहीं इस पर 282 कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने वीडियो पर वाओ सो लवली फिगर लिखा हैl' वहीं एक ने लिखा है, 'लवलीl' एक अन्य ने लिखा है, 'आई लव यू सो मचl' एक ने लिखा है, 'माशाल्लाहl' एक ने लिखा है, 'क्यूटी पाईl' संजीदा शेख ने टेलीविजन की कई शोज में काम किया है संजीदा शेख टीवी एक्ट्रेस हैl उन्होंने टेलीविजन की कई शोज में काम किया हैl इसके अलावा वह वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैंl संजीदा शेख अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जाता हैl हालांकि उसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैl संजीदा शेख ने हाल ही में आमिर अली से तलाक लिया है संजीदा शेख ने हाल ही में आमिर अली से तलाक लिया हैl आमिर अली ने हाल ही में कहा था कि उन्हें उनकी बेटी से मिलने नहीं दिया जाता हैl संजीदा शेख की फोटो पर फैंस दिल खोलकर कमेंट्स करते हैl इसके चलते उनकी पोस्ट को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता होती हैl वह अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करती हैl

Comments


Upcoming News