'भाभी जी घर पर हैं' के मनमोहन तिवारी की बेटी रियल लाइफ में है बेहद बोल्ड, सि​जलिंग तस्वीरों से भरा पड़ा है इंस्टाग्राम

Khoji NCR
2022-08-05 10:58:36

नई दिल्ली, एंड टीवी पर आने वाला सुपरहिट कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर है’ बीते लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। ये शो बच्चों से लेकर बड़ो तक हर उम्र के लोगों को हंसाने में कामयाब है। वहीं टीआर

पी के मामले में भी ‘भाभी जी घर पर है’ हमेशा ही आगे रहता हैं। कानपुर की कहानी पर बेस्ड ये शो दो पड़ोसियों और उनके मोहल्ले के इर्द-गिर्द घूमती है। एक तरफ जहां विभूती नारायण अपनी पड़ोसन अंगूरी भाभी के दीवाने हैं। तो वहीं मनमो​हन तिवारी भी पड़ोसन 'गोरी मेम' यानी अनीता भाभी पर लट्टू बनें फिरते हैं। इस शो की खास बात ये है की फैंस इसके कलाकारों के बारे में भी करीब से जाने के लिए उत्सुक रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको मनमो​हन तिवारी की खूबसूरत बेटी से मिलवाने जा रहे हैं। तो चलिए देखते हैं तिवारी जी बेटी की तस्वीरें... बेहद बोल्ड है मनमो​हन तिवारी की बेटी मनमो​हन तिवारी का रोल शो में रोहिताश गौर निभा रहे हैं। उनकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम गीती गौर है, जो बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। गीती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। गीती अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ पोस्ट करती हैं। फैंस भी गीती के लेटेस्ट पोस्ट को काफी पसंद करते हैं। गीती की फैन फॉलोइंग किसी बड़े स्टार से काम नहीं है। देखते ही देखते गीती की हर तस्वीर वायरल हो जाती है। एक्टिंग का में बनाना चाहती हैं अपना करियर पापा की तरह ही गीती को भी एक्टिंग का बेहद शौक है। वो एक्टिंग की फील्ड में ही अपना करियर बनाना चाहती हैं। इसके लिए गीती दिन रात मेहनत भी कर रही हैं। आपको बात दें कि वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंस्टा रील बनाती हैं और अपने डांसिंग वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं। गीती की इन फोटोज और वीडियोज देख कर साफ पता चलता है कि उनमें एक एक्ट्रेस बनने की सारी खूबी हैं। वह एक मॉडल भी हैं और तेजी से मॉडलिंग की दुनिया में अपनी जगह बना रही हैं। बता दें कि उन्हें 2019 में टाइम्स फ्रेश फेस में सेकंड रनर अप का खिताब मिला था। गीति को डांसिंग का शौक है और उन्होंने कुछ एड शूट्स भी किए हैं। यही नहीं उनकी कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। हाल ही में एक इंटरव्यू में गीत ने बताया था कि वो जल्द ही बाॅलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

Comments


Upcoming News