बिकिनी पहन पेड़ से फूल तोड़ती नजर आईं उर्फी जावेद, एक्ट्रेस की हरकत देख यूजर ने कहा, 'तुमको फूल की नहीं कपड़ों की जरूरत है'

Khoji NCR
2022-03-26 09:30:46

नई दिल्ली, सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अपने बोल्ड लुक से लगातार सोशल मीडिया पर आग लगाती नजर आ रही हैं। उनकी बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज फैंस को दीवाना बनाने में कोई करस नहीं छोड़ती। उनकी तस्व

ीरें सोशल मीडिया पर आते ही कुछ ही मिनट में वायरल हो जाती हैं। इसी बीच एक बार फिर से उर्फी ने अपना लेटेस्ट बोल्ड लुक फ्लॉन्ट किया है। उनके इस वीडियो ने इंटरनेट पर कहर मचाया है। यहां देखें वी​डियो... उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी ब्लैक कलर की बिकिनी पहनकर पेड़ से फूल तोड़ती दिख रही हैं। यही नहीं उर्फी पेड़ से फूल तोड़कर अपने बालों में लगाती भी नजर आ रही हैं। वीडियो में एक मूवमेंट ऐसा भी नजर आ रहा है जब उर्फी फूल तोड़ रहीं थीं उस वक्त उनका पैर लड़खड़ा जाता है और वह गिरते गिरते बच जाती हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस फिर से हैरान नजर आ रहे हैं। उर्फी के इस वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। इस पर पर कमेंट कर लगातार फैंस अपनी प्रतिक्रिया देने के साथ ही उन्हें जमकर ट्रोल भी करते नजर आ रहे हैं। वहीं इस पर कमेंट कर यूजर्स उनकी हरकत पर दुख जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'तुमको फूल की नहीं कपड़ों की जरूरत है'। वहीं एक दूसरे यजूर ने कमेंट कर कहा, 'हद ही कर दी बिल्कुल...शर्म करो।' इस तरह के कई और कमेंट्स उर्फी के इस वीडियो पर आ रहे हैं। उर्फी जावेद लखनऊ की रहने वाली हैं। उन्होंने साल 2016 में सोनी टीवी के शो 'बड़े भैया की दुल्‍हनिया' में अवनि पंत के किरदार से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वहीं इसके बाद साल 2016-17 में उर्फी ने स्टार प्लस के शो चंद्र नंदनी में छाया का किरदार निभाया। वहीं मेरी दुर्गा में आरती के किरदार से भी उर्फी ने दर्शकों का दिल जीता। उर्फी की लिस्ट में 'सात फेरों की हेरा फेरी', 'बेपनाह', 'जीजी मां', 'डायन', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी' की शुमार है।

Comments


Upcoming News