कपिला शर्मा की 'दादी' के साथ नशे में टल्ली लोगों ने की गंदी हरकत, कहा, 'कोई मेरे सीने पर तो कोई...'

Khoji NCR
2022-03-11 09:59:43

नई दिल्ली, फेमस टीवी कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' बीते काफी वक्त ये दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। इस शो की खास बात ये है कि इसका हर किरदार अपनी खास एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग के लि​ए पसंद किया जात

है। इस शो के कई ऐसे कैरेक्टर भी रहें हैं जो आज भले ही 'कपिल शर्मा शो' का हिस्सा न हो लेकिन उन्हें दर्शक आज भी उनता ही प्यार देते हैं। इन्हीं में एक रहा है 'दादी' का। शो में 'दादी' के रोल को काफी पसंद किया गया था। दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट करने वाली 'दादी' का रोल फेमस एक्टर कॉमेडियन अली असगर ने निभाया था। दादी का किरदार लोगों को इतना ज्यादा पसंद था जब उन्होंने इस शो को छोड़ा तो लोगों के दिल ही टूट गए। लेकिन अब इसी बीच 'दादी' का रोल निभाना अली को भारी पड़ गया। आइए जानते हैं क्या? कॉमेडियन अली असगर ने हाल ही में Etimes दिए इंटरव्यू में खुद के साथ हुई एक शर्मनाक घटना के बारे में बताया। अली ने बताया, 'एक बार वह दिल्ली की एक शादी में गए थे जहां पर उन्हें 'दादी' के रोल में परफॉर्म करना था। उन्होंने एंकर को बोल देता हूं कि दादी ही अनाउंस करें नाम न लें। जब तक मैं उस शादी में पहुंचा लोग शराब पीकर पूरी तरह से नशे में टल्ली में हो चुके थे। हालत इतनी बिगड़ गई थी कि वो लोग नशे में मेरे ऊपर हमला तक करने लगे थे। कोई मेरे सीने पर हाथ रख रहा था तो कई मेरे पीछे चु​टकी काट रहा था। मुझे पूरी तरह से मोलेस्ट किया गया।' अली ने आगे बताया, 'तभी हमारी टीम की एक लड़की ने मुझे बचाया। उसने उन लोगों से कहा कि आप लोगों को पता है कि औरत नहीं आदमी हैं। ये बस औरत का रोल कर रहे हैं। दूसरी बात अगर आपको नहीं भी पता है तो ये एक बूढ़ी औरत है ना, उसको तो छोड़ दो।'

Comments


Upcoming News