नई दिल्ली, नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैl इसने उन्हें डीप नेक प्लंजिंग गाउन पहने देखा जा सकता हैl उन्होंने मरून कलर की गाउन पहन रखी हैl इसमें उनका क्लीवेज भ
ी नजर आ रहा हैl नोरा फतेही ने फोटो में मेकअप कर रखा हैl उन्होंने लिपस्टिक लगा रखी हैl उनके बाल खुले हुए हैंl उन्होंने कानों में इयररिंग्स पहन रखी है और वह दिलकश अदा के साथ कैमरे की ओर देख रही हैl नोरा फतेही ने बोल्ड तस्वीरें शेयर की है नोरा फतेही ने बोल्ड तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'यह नया समय है, मैं जीतने के लिए खेल रही हूं, मैं नहीं हारूंगीl' इसके साथ उन्होंने इसे कई लोगों को टैग किया हैl नोरा फतेही की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl कई लोग इसपर दिल और आग की इमोजी कमेंट कर रहे हैंl वहीं एक फैन ने हे भगवान लिखा हैl वहीं कई लोग इसपर वाह, खूबसूरत, ब्यूटीफुल, नाइस जैसे कमेंट भी कर रहे हैंl एक फैन ने लिखा है, 'कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता हैl' नोरा फतेही अपनी डांसिंग स्किल के लिए जानी जाती है नोरा फतेही फिल्म एक्ट्रेस हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी भूमिका काफी पसंद की गई हैl उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी डांस किया हैl वह अपनी डांसिंग स्किल के लिए जानी जाती हैl वह हाल ही में गुरु रंधावा के साथ डांस मेरी रानी गाने में नजर आई थीl इस गाने को काफी पसंद किया था। नोरा फतेही की फिल्में काफी पसंद की गई है नोरा फतेही की फिल्में काफी पसंद की गई हैl उन्होंने कई कलाकारों के साथ काम किया हैl वह हाल ही में सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी फंस गई थीl हालांकि बाद में वह मामले में गवाह बन गई हैl इसके चलते उन्हें राहत मिलने की खबर हैl
Comments