मलाइका अरोड़ा हुई 'उप्स मोमेंट' का 'शिकार', ब्रालेस होकर पहना था बैकलेस टॉप, वीडियो हुआ वायरल

Khoji NCR
2022-02-02 14:34:43

नई दिल्ली, मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया हैl इसमें वह करीना कपूर और बहन अमृता अरोड़ा के साथ देखी जा सकती हैl तीनों लंच करने साथ आई थीl इस मौके पर मलाइका अरोड़ा ने काफी ब

ल्ड ड्रेस पहना थाl दरअसल उन्होंने ब्रालेस होकर स्किन टाइट क्रॉप टॉप पहना था जो कि काफी बोल्ड थाl इसके चलते वह उप्स मोमेंट का शिकार हो गईl जब गाड़ी में बैठ रहे थी, तब वह इसका शिकार हुईl मलाइका अरोड़ा उप्स मोमेंट का हुई शिकार मलाइका अरोड़ा का यह वीडियो विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैl इसे 45 मिनट में 29000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इसपर कई लोग कमेंट कर रहे हैंl एक ने दिल की इमोजी कमेंट की हैl एक ने लिखा है, 'लव करीना फॉरेवरl' एक अन्य ने लिखा है, 'बड़े शरारती हो बेटाl' एक ने लिखा है, 'झूम झूमl' वहीं एक अन्य ने शिकायत करते हुए लिखा है, 'आपने ऐसे ज़ूम क्यों कियाl' वहीं एक अन्य ने लिखा, जूम करना ही तुम लोग का इंटेंशन हैl बस कंटेंट बनाना हैl आएगा तुम लोग का भी टाइम आएगा, सब पागलपन भी बंद होगी जल्दीl' एक अन्य ने लिखा है, 'इतना जूम किया अंदर घुस जाओ गाड़ी केl' मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैंl दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया हैl दोनों जल्द शादी कर सकते हैंl दोनों ने अभी तक शादी की डेट की घोषणा नहीं की हैl हालांकि दोनों को कई मौके पर साथ देखा जाता है। मलाइका अरोड़ा की शादी अरबाज खान से हुई थी मलाइका अरोड़ा की शादी सलमान खान के भाई अरबाज खान से हुई थीl हालांकि मलाइका ने अरबाज से तलाक ले लिया हैl दोनों को एक बेटा भी हैl दोनों अब अपने जीवन में आगे बढ़ गए हैl

Comments


Upcoming News