नई दिल्ली, रेमो डिसूजा के साले जैसन वाटकिंस का निधन हो गया हैl वह अपने घर पर मृत पाए गए हैंl कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता निर्देशक रेमो डिसूजा के साले जैसन वाटकिंस अपने मिल्लत नगर स्थित आवास
पर मृत पाए गए हैंl जैसन वाटकिंस की बहन लीजल डिसूजा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'क्यों आपने ऐसा क्यों किया मेरे साथl मैं इसके लिए आपको क्षमा नहीं करूंगीl' रेमो डिसूजा के साले जैसन वाटकिंस आवास पर मृत पाए गए हैं एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की हैl वहीं एक मेडिकल अफसर ने बताया कि जैसन को कूपर अस्पताल में लाया गया है और ओशिवारा पुलिस जरूरी कार्रवाई कर रही हैl रेमो डिसूजा इस समय गोवा में है, जहां वे शादी में भाग लेने गए हैंl जैसन वाटकिंस फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रहे थेl उन्होंने रेमो डिसूजा की फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया हैl जैसन वाटकिंस की बहन लीजल डिसूजा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है रेमो डिसूजा से अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है और उन्होंने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैl रेमो डिसूजा फिल्म निर्माता और निर्देशक हैl उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण भी किया हैl वह कई डांस रियलिटी शो कभी जज करते हैंl रेमो डिसूजा कि डांसिंग को काफी पसंद किया जाता हैl वह माइकल जैक्सन के फैन माने जाते हैं और उनसे जुड़ी स्टेप सिखाने में पारंगत माने जाते हैं। रेमो डिसूजा ने बॉलीवुड के कई कलाकारों के साथ काम किया है रेमो डिसूजा ने बॉलीवुड के कई कलाकारों के साथ काम किया हैl उन्होंने सलमान खान को लेकर फिल्म रेस 3 बनाई थी जोकि बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थीl इस फिल्म को लेकर सलमान खान को भी काफी ट्रोल किया गया थाl इसमें बॉबी देओल की भी अहम भूमिका थींl हालांकि वह भी कुछ खास नहीं कर पाएl
Comments