कटरीना कैफके 'वेरी वेरी शॉर्ट शॉर्ट्स' पर जाह्नवी कपूर ने दिया 'मुंहतोड़' जवाब, पढ़ें पूरी खबर

Khoji NCR
2021-12-05 08:36:06

नई दिल्ली, lजाह्नवी कपूर Bold photos: कटरीना कैफ जल्द विकी कौशल के साथ शादी करने वाली हैl इस बीच कटरीना कैफ के एक पुराने बयान को लेकर जाह्नवी कपूर ने पलटवार किया हैl जाह्नवी कपूर ने कहा है कि उन्हें हर च

ज गंभीरता से नहीं लेनी चाहिए, कुछ चीजों को हल्के में भी लेना चाहिए। जाह्नवी कपूर ने अपने हालिया जिम लुक के बारे में बात की हैl उन्होंने बताया कि जिन लोगों को उनके जिम लुक से समस्या है, उन्हें क्या करना चाहिएl कटरीना कैफ के बयान पर जाह्नवी कपूर ने किया पलटवार जाह्नवी कपूर ने यह भी कहा कि वह अपने फैंस को लेकर काफी खुश हैं कि वह जिम के बाद उनकी थकी हुई बॉडी को देखने के बावजूद बुरा नहीं मानते और हमेशा प्रशंसा करते हैंl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें देखने वालों को चीजों को हल्के में लेकर देखना चाहिएl जाह्नवी कपूर ने यह भी कहा कि जिम जाने के अलावा वह और भी कई चीजें करती हैl हालांकि इस दौरान जो अटेंशन उन्हें मिलती है, इसे लेकर वह काफी खुश भी रहती हैंl जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जाता हैl जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर भी की बात जाह्नवी कपूर ने इस अवसर पर सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव के बारे में भी बात कीl उन्होंने यह भी कहा कि अब उन्हें ट्रोलर्स के कमेंट का कोई प्रभाव नहीं पड़ताl उन्होंने यह भी कहा कि यह कपूर परिवार पर भी लागू होता हैl दरअसल कटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर के जिम लुक को लेकर कमेंट किया थाl उन्होंने कहा था कि जाह्नवी कपूर बहुत ही शॉर्ट ड्रेस पहनती हैंl इसके चलते उन्हें चिंता होती हैl जाह्नवी कपूर को लेकर कटरीना कैफ ने कहा था कटरीना कैफ ने कहा था, 'जाह्नवी कपूर बहुत ही छोटी ड्रेस पहनती है, जो मेरे जिम में आती हैl हम जिम में अक्सर साथ होती हैंl मैं उनकी ड्रेस को लेकर चिंतित हो जाती हूंl' कटरीना कैफ का बयान वायरल हो गया था और लोगों को पसंद नहीं आया थाl जाह्नवी कपूर फिल्म एक्ट्रेस हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl वह जल्द कई फिल्मों में नजर आने वाली हैl वहीं कटरीना कैफ विकी कौशल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैl

Comments


Upcoming News