मलाइका अरोड़ा के साथ थाई हाई स्लिट गाउन में हुआ था वार्डरोब मालफंक्शन, देखें वायरल तस्वीरें

Khoji NCR
2021-11-28 12:47:10

नई दिल्ली, मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की पसंदीदा एक एक्ट्रेस में से एक हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl मलाइका अरोड़ा अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए जान

जाती हैl मलाइका अरोड़ा काफी शानदार कपड़े पहनती हैl इसके चलते वह काफी खूबसूरत भी लगती हैl कई बार मलाइका अरोड़ा शर्मिंदगी का भी शिकार हो चुकी हैl मलाइका अरोड़ा 'उप्स मोमेंट' का हो गई शिकार मलाइका अरोड़ा एक बार थाई हाई स्लिट गाउन पहने एक कार्यक्रम में पहुंची थीl इस अवसर पर वह 'उप्स मोमेंट' का शिकार हो गई और उनके साथ वार्डरोब मालफंक्शन हो गयाl मलाइका अरोड़ा की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो गई थीl मलाइका अरोड़ा के साथ रेड कारपेट पर वार्डरोब मालफंक्शन हो गया मलाइका अरोड़ा पिछले वर्ष मिस दिवा यूनिवर्स के ग्रैंड फिनाले में नजर आई थीl इस मौके पर उन्होंने वन शोल्डर गाउन पहना था, जिसे जॉर्ज चक्र ने बनाया थाl यह पीले रंग और फूलों की डिजाइन वाला थाl इसके साथ उन्होंने गोल्डन हिल्स पहन रखी थीl उन्होंने डायमंड हैंगिंग इअरिंग भी पहन रखी थीl मलाइका अरोड़ा के जैसे ही रेड कारपेट पर कैमरे के आगे पोज करने के लिए खड़ी हुई, उनके साथ वार्डरोब मालफंक्शन हो गयाl हालांकि मलाइका अरोड़ा ने बात की की नाजुकता को समझते हुए तुरंत अलग अंदाज में पोज करना शुरू कर दियाl मलाइका अरोड़ा को वाकिंग स्टाइल के लिए भी किया गया है ट्रोल कुछ महीनों पहले मलाइका अरोड़ा को अपनी वाकिंग स्टाइल के लिए भी ट्रोल किया गया हैl इंटरनेट पर उन्हें 'डक' कहकर पुकारा जाता है और उनकी अनोखी चाल को भी लताड़ा जाता हैl मलाइका अरोड़ा इस समय इंडियास बेस्ट डांसर टू को जज कर रही हैंl इसमें उनके साथ गीता कपूर और टेरेंस लुईस भी हैंl मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैl दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है। दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैl दोनों जल्द कई फिल्मों में नजर आनेवाले हैंl

Comments


Upcoming News